रविवार, 11 दिसंबर 2016

ये सूर्यवंशी चंद्रवंशी वीर थे कैसे वली..!!

ये सूर्यवंशी चंद्रवंशी वीर थे कैसे वली,
जो मचाते थे अकेले शत्रु दल मे खलबली ।
उपदेश गीता का हमारा युद्ध का ही गीत है,
जीवन समर मे भी जनो को जो दिलाता जीत है ।
थे भीम तुल्य महाबली  अर्जुन समान महारथी  ,
श्री कृष्ण लीला मय हुए थे आप जिनके सारथी  ।
जो शब्द भेदी बाण छोडे शूर  ऐसा कौन था,
हम थे धनूर्वेदज्ञ जैसा और वैसा कौन था ।
जिसके समक्ष न एक भी विजयी सिकन्दर की चली ,
वह चन्द्रगुप्त महीप था कैसा अपूर्व महाबली ।
जो एक सौ सौ से लङे ऐसे यहां पर वीर थे,
सम्मुख समर मे शेल सम रहते सदा हम धीर थे  ।
शंका न थी जब जब समर का साज भारत ने सजा  ,
जावा सुमात्रा चीन लंका सब कही डंका बजा ।
महान राष्ट्रीय कवि
मैथलीशरण गुप्त

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🙏🏻 जय 🔱 भवानी। 🙏🏻
👑जय 💪🏻राजपूताना। 🔫
👑जय 💪🏻महाराणा प्रताप।🚩
🙋🏻‍♂️जय 👑सम्राट💪🏻पृथ्वीराज🎯चौहान।💣
👉🏻▄︻̷̿┻̿═━,’,’• Ⓡ︎ⓐⓝⓐ Ⓖ︎ 👈🏻