⚔️ राजपूतों ने जब जब कोई और धर्म अपनाया ईमानदारी से अपनाया और निभाया है।
तब दुनिया भी देखती रह गयी है।
✍️ ब्राह्मण -----
जब एक राजपूत ब्राह्मण बना तो जो पद ब्राह्मण भी प्राप्त न कर सके वो उन्होंने प्राप्त किया।
और वो थे "विश्वामित्र जिन्होंने ब्रह्मऋषि का पद प्राप्त किया।"
.
✍️ वैश्य -----
जब एक राजपूत ने वैश्य धर्म अपनाया तो देवता भी देखते रह गए थे।
वो थे "राजा शिवि जिन्होंने एक कबुतर को शरण दी और उसके बदले में अपना शरीर तक तराजू पर तोल दिया था… बाज का भोजन बनने के लिए।"
✍️ शूद्र -----
जब एक राजपूत ने शूद्र धर्म निभाया तो शूद्र भी अपना धर्म भूल गए।
वो थे "राजा हरिश्चंद्र वो जब चांडाल बने तो अपने बेटे का अंतिम संस्कार भी बिना दान के न होने दिया।"
✍️हम किसी जाती का विरोध नहीं करते पर जब ऊँगली हम पर उठेगी तो हम हाथ काट देना पसंद करते हैं।
और…
✍️यह हम नहीं हमारा इतिहास बोलता है।
फिर से पढ़ लेना जरूरत पड़े तो…
वरना नया इतिहास भी बना देगें।
🚩जय माँ भवानी।🚩
🚩जय राजपुताना।🚩
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
🙏🏻 जय 🔱 भवानी। 🙏🏻
👑जय 💪🏻राजपूताना। 🔫
👑जय 💪🏻महाराणा प्रताप।🚩
🙋🏻♂️जय 👑सम्राट💪🏻पृथ्वीराज🎯चौहान।💣
👉🏻▄︻̷̿┻̿═━,’,’• Ⓡ︎ⓐⓝⓐ Ⓖ︎ 👈🏻