सोमवार, 11 जून 2018

मराठा और राजपुत कौन है या इनका निर्माण कैसे हुआ ?

मराठा और राजपूत


मराठा जाति की उत्त्पत्ति द्वापर युग में महाभारत के युद्ध के पश्चात हुई।
मराठा जाति का निर्माण व्यास ऋषि, शुक ऋषि, वशिष्ठ ऋषि, वामदेव तथा अन्य ऋषिगणो ने मिल कर की।

मराठा जाति का मूल वंश सूर्यवंश है या मराठा जाति को पहले सूर्यवंशी के नाम से ही जाना जाता था।


सूर्यवंश को दो भागो में बांटा गया था

1. उत्तर
2. दक्षिणउत्तर के सूर्यवंशी क्षत्रियों को राजपूत कहा जाने लगा तथा दक्षिण के सूर्यवंशी क्षत्रियों को मराठा कहा जाने लगा।

इन दोनों जातियों को कलयुग से पहले सिर्फ सूर्यवंशी के नाम से जानाजाता था और आज भी इन दोनों जातियों का सरनेम एक से ही है :-

जैसे :- राणा, राणे, भोंसले, शिंदे, शिशोदिया, शिशोदे, सिंधिया, ठाकुर, ठाकरे, राठोड, राष्ट्रकुट, जगताप, चौहान, चव्हाण पवार, परमार, पंवार, जाधव, जादौन, पाटिल, सोलंकी, सालुंके, निकुंभ, निकम, निकुम्पा, देशमुख, गायकवाड़, भागवत, शेखावत, मोरे, मोर्य, जाधव, राव, रणसिंघ, परिहार आदि और भी कई।

राजपूतो को 36 कुल में बनाया गया था और मराठो को 96 कुल में बनाया गया था।
जिनके उपनाम हजार से भी ज्यादा है।

ये नाम क्षेत्र और भाषा को देखते हुए बनाया गया है।


जैसे:-
राजस्थान :- राजपूत।
महाराष्ट्र :- मराठा (96कुल) कहा जाता है कि 12 वी सदी के पहले इनमे कोई भेद नहीं था।

लेकिन जब हमारे देश में मुगलो ने शासन करना शुरू किया तब उन्होंने फुट डालो शासन करो की नीति को अपनाया और शासन करना शुरू किया और भाई को भाई से लडवाया।

महाभारत के युद्ध में सभी क्षत्रियो को भारी जान और माल की हानि हुई थी।

क्योंकि.....

महाभारत का युद्ध केवल चंद्रवंशियों (यदुवंशियों) के मध्यही नहीं हुआ था।
बल्कि उसमे सभी क्षत्रियों ने भाग लिया था तथा कुछ क्षत्रिय जो सत्ता हीन हो गए थे।
वे सत्ता की लालशा में एक दूसरे पर आक्रमण करने लगे थे।
इसलिए सभी ऋषियों ने सभी क्षत्रियों को क्षेत्र के हिसाब से बाँट दिया और देश-धर्म की रक्षा के लिए इन जातियों का निर्माण किया गया।

सूर्यवंश से  :- राजपूत, मराठा।

चन्द्रवंश से :- यादव ( जो पहले से ही था )।

राजपूतो में सिंह , राणा और
मराठो में राजे , राव  लिखा जाता है।

जिसका मतलब राजा ही होता है।

भगवान महादेव इस जाति के कुल देव  है और माँ तुलजा भवानी इनकी कुल देवी है।

मराठा जाति की मुख्य भाषा मराठी है।
मराठा जाति सबसे शक्तिशाली जातियों में से एक है।
मराठा जाति दुनिया के 56 शाही घरानों में शामिल है।
कुछ लोग सोंचते है कि मराठा और मराठी  एक ही है लेकिन ऐसा नहीं है मराठा एक जाति है और मराठी  क्षेत्र है न की जाति।

जैसे महाराष्ट्र में रहने वाला हर व्यक्ति मराठी है लेकिन मराठा नहीं महाराष्ट्र में मात्र 40% ही 96 कुल मराठा(शुद्ध क्षत्रिय) है।


कुछ तर्क शास्त्रियों का ये भी मानना है कि उत्तर के राजपूत क्षत्रियो ने जब अपने राज्य विस्तार  के लिए दक्षिण में जाना शुरू किया। तो उन्होंने वहाँ की सभ्यता और भाषा को अपना लिया जैसे मराठी सभ्यता और भाषा और मराठा कहलाये।

मराठा :- महाराष्ट्र के ठाकुर।

मराठा जाति सबसे ज्यादा शक्तिशाली 17वी सदी में छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज  के शासन काल में हुआ।

ये दोनों महान सूरवीर योद्धा थे।

छत्रपति संभाजी महाराज ने तो मात्र 15 वर्ष  की आयु में आदमखोर सिंह का निहत्थे ही मुकाबला किया था और उसका जबड़ा फाड़ डाला था।
उन्होंने उस समय 21 राज्यों में हिंदू (मराठा) शासन चलाया और स्वराज्य की स्थापना की।
आज भी अगर राजपूत और मराठा अगर एक हो जाए तो ये अपने अकेले के दम पर पूरी दुनिया को बस में करने की एकतरफा ताकत रखते है।
इनका जोश और जज्बा देखते ही बनता है।भारत के इतिहास से अगर राजपूतों और मराठो का नाम अगर निकाला जाए तो केवल और केवल खाली पन्नों के अलावा कुछ नही बचेगा।
इन दोनों जातियों को भारत की नींव कही जाने वाली ब्राह्मण जाति सदा सर्वदा साथ हमेशा रहता है।
ये जातियाँ एक दूजे बिना अर्थहीन और असहाय है।
भारत की संस्कृति को बनाने में जितना योगदान ब्राह्मण जाति का है उससे कई गुणा ज्यादा हिस्सा और योगदान राजपूत और मराठा जाति का रहा है जिन्होंने सदैव इसका रक्षण किया है।

🚩 जय जय क्षात्र धर्म 🚩
🔱🙋 जय भवानी 🙋🔱
🚩🙏जय मराठा 🙋🚩
🚩🙋 जय राजपूताना। 🙋🚩

रविवार, 10 जून 2018

गायकवाड राजवंश : बड़ौदा रियासत

गायकवाड़, गायकवार अथवा गायकवाड एक मराठा कुल है, जिसने 18 वीं सदी के मध्य से 1947 तक पश्चिमी भारत के वड़ोदरा या बड़ौदा रियासत पर राज्य किया था |


गायकवाड़ राजवंश का झंडा

गायकवाड़ यदुवंशी श्री कृष्ण के वंशज माने जाते हैं तथा यादव जाति से आते हैं | उनके वंश का नाम गायकवाड़ – गाय और कवाड़ (दरवाजा) के मेल से बना है |
बड़ौदा के गायकवाड़ राजवंश की स्थापना मराठा जनरल पिलाजी राव गायकवाड़ द्वारा 1721 ई०में मुग़ल साम्राज्य से यह शहर जीतकर किया गया था |


वड़ोदरा का लक्ष्मी विलास महल

दामजी राव गायकवाड़ ने अन्य मराठा सरदार सदाशिव राव बाहू, श्री मत विश्वास राव, मल्हार राव होल्कर, जयप्पा और महादजी शिंदे के साथ मिलकर अफगानों के विरुद्ध तीसरे पानीपत युद्ध 1761 में भाग लिया था, जिसमे अफगान विजयी रहे थे | इस हार से मराठा रियासत कमजोर होते गए | गायकवाड अन्य मराठा सरदारों के साथ ब्रिटिश के विरुद्ध प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध 1802 में भी भाग लिया था |गायकवाड़ रियासत का भारत की आजादी के उपरांत भारत संघ में विलय कर दिया गया|

[edit ]Gaekwad Maharajas of Baroda
Maharaja SAYAJIRAO 1
· Pilaji Rao Gaekwad (1721–1732)
· Damaji Rao Gaekwad (1732–1768)
· Govind Rao Gaekwad (1768–1771)
· Sayaji Rao Gaekwad I (1771–1789)
· Manaji Rao Gaekwad (1789–1793)
· Govind Rao Gaekwad (restored) (1793–1800)
· Anand Rao Gaekwad (1800–1818)
· Sayaji Rao II Gaekwad (1818–1847)
· Ganpat Rao Gaekwad (1847–1856)
· Khande Rao Gaekwad (1856–1870)
· Malhar Rao Gaekwad (1870–1875)
· Maharaja Sayyaji Rao III (1875–1939)
· Pratap Singh Gaekwad (1939–1951)
· Fatehsinghrao Gaekwad (1951–1988)
· Ranjitsinh Pratapsinh Gaekwad (1988-2012)
Samarjitsingh Ranjitsinh Gaekwad (2012-Present)


महाराजा सत्यजित राव I

सोमवार, 4 जून 2018

☀राजपुतो पर जोक बनाने वाले अवश्य पढे।।👑

भारतीय सेना :- राजपूत रेजिमेंट :- पाकिस्तान का
रिटायर्ड मेजर जनरल मुकीश खान ने अपनी पुस्तक
Crisis off
Leadership’ में लिखा है कि, भारतीय सेना का एक
अभिन्न
अंग होते हुए भी, भारतीय सेना राजपूतो के शौर्य से
अंजान ही रही।


क्योंकि…..’घर की मुर्गी दाल बराबर !’
भारतीय सेना को राजपूतो की वीरता से कभी सीधा
वास्ता नही
पड़ा था ! दुश्मनों को पड़ा था और उन्होंने इनकी
शौर्य गाथाएं
भी लिखी! स्वयं पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड
मेजर जनरल
मुकीश खान ने अपनी पुस्तक‘ Crisis of Leadership
के
प्रष्ट २५० पर, वे राजपूतो के साथ हुई अपनी १९७१ की
मुठभेड़
पर लिखते हैं कि, “हमारी हार का मुख्य कारण था,
हमारा राजपूतो
से आमने सामने युद्ध करना! हम उनके आगे कुछ भी करने
में
असमर्थ थे! राजपूत बहुत बहादुर हैं और उनमें शहीद होने
का एक
विशेष जज्बा—एक महत्वाकांक्षा है! वे अत्यंत
बहादुरी से लड़ते
हैं और उनमें सामर्थ्य है कि अपने से कई गुना संख्या में
अधिक
सेना को भी वे परास्त कर सकते हैं!”
वे आगे लिखते हैं कि……..
‘३ दिसंबर १९७१ को हमने अपनी पूर्ण क्षमता और
दिलेरी के
साथ अपने इन्फैंट्री ब्रिगेड के साथ भारतीय सेना पर
हुसैनीवाला के समीप आक्रमण किया! हमारी इस
ब्रिगेड में
पाकिस्तान की लड़ाकू बलूच रेजिमेंट और जाट
रेजिमेंट भी थीं !
और कुछ ही क्षणों में हमने भारतीय सेना के पाँव
उखाड़ दिए
और उन्हें काफी पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया!
उनकी
महत्वपूर्ण सुरक्षा चौकियां अब हमारे कब्ज़े में थीं!
भारतीय
सेना बड़ी तेजी से पीछे हट रही थीं और
पाकिस्तानी सेना
अत्यंत उत्साह के साथ बड़ी तेजी से आगे बढ रही थी!
हमारी
सेना अब कौसरे - हिंद पोस्ट के समीप पहुँच चुकी थी!
भारतीय
सेना की एक छोटी टुकड़ी वहां उस पोस्ट की
सुरक्षा के लिए
तैनात थी और इस टुकड़ी के सैनिक राजपूत रेजिमेंट से
संबंधित थे!
एक छोटी सी गिनती वाली राजपूत रेजिमेंट ने लोहे
की दीवार बन
कर हमारा रास्ता अवरुद्ध कर दिया ! उन्होंने हम पर
भूखे शेरों
की तरह और बाज़ की तेजी से आक्रमण किया! ये
सभी सैनिक
राजपूत थे! यहाँ एक आमने-सामने की, आर-पार की,
सैनिक से
सैनिक की लड़ाई हुई! इस आर-पार की लड़ाई में भी
राजपूत सैनिक
इतनी बेमिसाल बहादुरी से लड़े कि हमारी सारी
महत्वाकांक्षाएं,
हमारी सभी आशाएं धूमिल हो उठीं, हमारी
उम्मीदों पर पानी
फिर गया ! हमारे सभी सपने चकना चूर हो गये!’
इस जंग में बलूच रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल गुलाब हुसैन
शहादत
को प्राप्त हुए थे! उनके साथ ही मेजर मोहम्मद जईफ
और
कप्तान आरिफ अलीम भी अल्लाह को प्यारे हुए थे!
उन अन्य
पाकिस्तानी सैनिकों की गिनती कर पाना
मुश्किल था जो इस
जंग में शहीद हुए ! हम आश्चर्यचकित थे मुट्ठीभर राजपूतो
के
साहस और उनकी इस बेमिसाल बहादुरी पर! जब हमने
इस तीन
मंजिला कंक्रीट की बनी पोस्ट पर कब्जा किया,
तो राजपूत इस
की छत पर चले गये, जम कर हमारा विरोध करते रहे —
हम से
लोहा लेते रहे! सारी रात वे हम पर फायरिंग करते रहे
और सारी
रात वे अपने उदघोष, अपने जयकारे' से आकाश
गुंजायमान करते
रहे! इन राजपूत सैनिकों ने अपना प्रतिरोध अगले दिन
तक जारी
रखा, जब तक कि पाकिस्तानी सेना के टैंकों ने इसे
चारों और से
नहीं घेर लिया और इस सुरक्षा पोस्ट को गोलों से न
उड़ा डाला!
वे सभी मुट्ठी भर राजपूत सैनिक इस जंग में हमारा
मुकाबला करते
हुए शहीद हो गये, परन्तु तभी अन्य राजपूत सैनिकों ने
तोपखाने की
मदद से हमारे टैंकों को नष्ट कर दिया! बड़ी बहादुरी
से लड़ते
हुए, इन राजपूत सैनिकों ने मोर्चे में अपनी बढ़त कायम
रखी और
इस तरह हमारी सेना को हार का मुंह देखना पड़ा!
‘…..अफ़सोस ! इन मुट्ठी भर राजपूत सैनिकों ने हमारे इस
महान
विजय अभियान को हार में बदल डाला, हमारे
विश्वास और
हौंसले को चकनाचूर करके रख डाला! ऐसा ही हमारे
साथ ढाका
(बंगला-देश) में भी हुआ था! जस्सूर की लड़ाई में
राजपूतो ने
पाकिस्तानी सेना से इतनी बहादुरी से प्रतिरोध किया कि हमारी रीढ़ तोड़ कर रख दी, हमारे पैर उखाड़ दिए ! यह हमारी हार का सबसे मुख्य और महत्वपूर्ण कारण था !
राजपूतो का शहीदी के प्रति प्यार, और सुरक्षा के लिए मौत का उपहास तथा देश के  लिए सम्मान, उनकी विजय का एकमात्र कारण था।
अगर आपको भी राजपूत होने पर गर्व है, तो इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें |

रविवार, 3 जून 2018

एक षड्यंत्र और माँस और शराब की घातकता।

राजपूतों ने जब से मांसाहार और शराब को अपनाया तभी से मुगल शैतानो से पराजित होना शुरू हुआ…

राजपूतों का सिर धड से अलग होने के बाद कुल देवी युद्ध लडा करती थी…


“एक षड्यंत्र और माँस और शराब की घातकता….”

हिंदू धर्म ग्रंथ नहीँ कहते कि देवी को शराब चढ़ाई जाये..,

ग्रंथ नहीँ कहते की शराब पीना ही क्षत्रिय धर्म है..

ये सिर्फ़ एक मुग़लों का षड्यंत्र था हिंदुओं को कमजोर करने का !

जानिये एक सच्ची ऐतिहासिक घटना…

“एक षड्यंत्र और शराब की घातकता….”

कैसे हिंदुओं की सुरक्षा प्राचीर को ध्वस्त किया मुग़लों ने ??

जानिये और फिर सुधार कीजिये !!

मुगल शैतान का दिल्ली में दरबार लगा था और हिंदुस्तान के दूर दूर के राजा महाराजा दरबार में हाजिर थे ।

उसी दौरान मुगल बादशाह ने एक दम्भोक्ति की “है कोई हमसे बहादुर इस दुनिया में ?”

सभा में सन्नाटा सा पसर गया ,एक बार फिर वही दोहराया गया !

तीसरी बार फिर उसने ख़ुशी से चिल्ला कर कहा “है कोई हमसे बहादुर जो हिंदुस्तान पर सल्तनत कायम कर सके ??

सभा की खामोशी तोड़ती एक बुलन्द शेर सी दहाड़ गूंजी तो सबका ध्यान उस शख्स की और गया !

वो जोधपुर के महाराजा राव रिड़मल थे !

रिड़मल जी ने कहा, “मुग़लों में बहादुरी नहीँ कुटिलता है…, सबसे बहादुर तो राजपूत है दुनियाँ में !

मुगलो ने राजपूतो को आपस में लड़वा कर हिंदुस्तान पर राज किया !

कभी सिसोदिया राणा वंश को कछावा जयपुर से

तो कभी राठोड़ो को दूसरे राजपूतो से…।

बादशाह का मुँह देखने लायक था ,

ऐसा लगा जैसे किसी ने चोरी करते रंगे हाथो पकड़ लिया हो।

“बाते मत करो राव…उदाहरण दो वीरता का।”

रिड़मल ने कहा “क्या किसी कौम में देखा है किसी को सिर कटने के बाद भी लड़ते हुए ??”

बादशाह बोला ये तो सुनी हुई बात है देखा तो नही ,

रिड़मल बोले ” इतिहास उठाकर देख लो कितने वीरो की कहानिया है सिर कटने के बाद भी लड़ने की … ”

बादशाह हसा और दरबार में बेठे कवियों की और देखकर बोला

“इतिहास लिखने वाले तो मंगते होते है । मैं भी १०० मुगलो के नाम लिखवा दूँ इसमें क्या ?

मुझे तो जिन्दा ऐसा राजपूत बताओ जो कहे की मेरा सिर काट दो में फिर भी लड़ूंगा।”

राव रिड़मल निरुत्तर हो गए और गहरे सोच में डूब गए।

रात को सोचते सोचते अचानक उनको रोहणी ठिकाने के जागीरदार का ख्याल आया।

रात को ११ बजे रोहणी ठिकाना (जो की जेतारण कस्बे जोधपुर रियासत) में दो घुड़सवार बुजुर्ग जागीरदार के पोल पर पहुंचे और मिलने की इजाजत मांगी।

ठाकुर साहब काफी वृद्ध अवस्था में थे फिर भी उठ कर मेहमान की आवभगत के लिए बाहर पोल पर आये ,,

घुड़सवारों ने प्रणाम किया और वृद्ध ठाकुर की आँखों में चमक सी उभरी और मुस्कराते हुए बोले

” जोधपुर महाराज… आपको मैंने गोद में खिलाया है और अस्त्र शस्त्र की शिक्षा दी है.. इस तरह भेष बदलने पर भी में आपको आवाज से पहचान गया हूँ।

हुकम आप अंदर पधारो…मैं आपकी रियासत का छोटा सा जागीरदार, आपने मुझे ही बुलवा लिया होता।

राव रिड़मल ने उनको झुककर प्रणाम किया और बोले एक समस्या है , और बादशाह के दरबार की पूरी कहानी सुना दी

अब आप ही बताये की जीवित योद्धा का कैसे पता चले की ये लड़ाई में सिर कटने के बाद भी लड़ेगा ?

रोहणी जागीदार बोले ,” बस इतनी सी बात..

मेरे दोनों बच्चे सिर कटने के बाद भी लड़ेंगे

और आप दोनों को ले जाओ दिल्ली दरबार में ये आपकी और राजपूती की लाज जरूर रखेंगे ”

राव रिड़मल को घोर आश्चर्य हुआ कि एक पिता को कितना विश्वास है अपने बच्चो पर.. , मान गए राजपूती धर्म को।

सुबह जल्दी दोनों बच्चे अपने अपने घोड़ो के साथ तैयार थे!

उसी समय ठाकुर साहब ने कहा ,” महाराज थोडा रुकिए !!

मैं एक बार इनकी माँ से भी कुछ चर्चा कर लूँ इस बारे में।”

राव रिड़मल ने सोचा आखिर पिता का ह्रदय है

कैसे मानेगा !

अपने दोनों जवान बच्चो के सिर कटवाने को ,

एक बार रिड़मल जी ने सोचा की मुझे दोनों बच्चो को यही छोड़कर चले जाना चाहिए।

ठाकुर साहब ने ठकुरानी जी को कहा

” आपके दोनों बच्चो को दिल्ली मुगल बादशाह के दरबार में भेज रहा हूँ सिर कटवाने को ,

दोनों में से कौनसा सिर कटने के बाद भी लड़ सकता है ?

आप माँ हो आपको ज्यादा पता होगा !

ठकुरानी जी ने कहा

“बड़ा लड़का तो क़िले और क़िले के बाहर तक भी लड़ लेगा पर

छोटा केवल परकोटे में ही लड़ सकता है क्योंकि पैदा होते ही इसको मेरा दूध नही मिला था। लड़ दोनों ही सकते है, आप निश्चित् होकर भेज दो”

दिल्ली के दरबार में आज कुछ विशेष भीड़ थी और हजारो लोग इस दृश्य को देखने जमा थे।

बड़े लड़के को मैदान में लाया गया और

मुगल बादशाह ने जल्लादो को आदेश दिया की इसकी गर्दन उड़ा दो..

तभी बीकानेर महाराजा बोले “ये क्या तमाशा है ?

राजपूती इतनी भी सस्ती नही हुई है , लड़ाई का मौका दो और फिर देखो कौन बहादुर है ?

बादशाह ने खुद के सबसे मजबूत और कुशल योद्धा बुलाये और कहा ये जो घुड़सवार मैदान में खड़ा है उसका सिर् काट दो…

२० घुड़सवारों को दल रोहणी ठाकुर के बड़े लड़के का सिर उतारने को लपका और देखते ही देखते उन २० घुड़सवारों की लाशें मैदान में बिछ गयी।

दूसरा दस्ता आगे बढ़ा और उसका भी वही हाल हुआ ,

मुगलो में घबराहट और झुरझरि फेल गयी ,

इसी तरह बादशाह के ५०० सबसे ख़ास योद्धाओ की लाशें मैदान में पड़ी थी और उस वीर राजपूत योद्धा के तलवार की खरोंच भी नही आई।

ये देख कर मुगल सेनापति ने कहा

” ५०० मुगल बीबियाँ विधवा कर दी आपकी इस परीक्षा ने अब और मत कीजिये हजुर , इस काफ़िर को गोली मरवाईए हजुर…

तलवार से ये नही मरेगा…

कुटिलता और मक्कारी से भरे मुगलो ने उस वीर के सिर में गोलिया मार दी।

सिर के परखचे उड़ चुके थे पर धड़ ने तलवार की मजबूती कम नही करी

और मुगलो का कत्लेआम खतरनाक रूप से चलते रहा।

बादशाह ने छोटे भाई को अपने पास निहत्थे बैठा रखा था

ये सोच कर की ये बड़ा यदि बहादुर निकला तो इस छोटे को कोई जागीर दे कर अपनी सेना में भर्ती कर लूंगा

लेकिन जब छोटे ने ये अंन्याय देखा तो उसने झपटकर बादशाह की तलवार निकाल ली।

उसी समय बादशाह के अंगरक्षकों ने उनकी गर्दन काट दी फिर भी धड़ तलवार चलाता गया और अंगरक्षकों समेत मुगलो का काल बन गए।

बादशाह भाग कर कमरे में छुप गया और बाहर मैदान में बड़े भाई और अंदर परकोटे में छोटे भाई का पराक्रम देखते ही बनता था।

हजारो की संख्या में मुगल हताहत हो चुके थे और आगे का कुछ पता नही था।

बादशाह ने चिल्ला कर कहा अरे कोई रोको इनको..।

एक मौलवी आगे आया और बोला इन पर शराब छिड़क दो।

राजपूत का इष्ट कमजोर करना हो तो शराब का उपयोग करो।

दोनों भाइयो पर शराब छिड़की गयी ऐसा करते ही दोनों के शरीर ठन्डे पड़ गए।

मौलवी ने बादशाह को कहा ” हजुर ये लड़ने वाला इनका शरीर नही बल्कि इनकी कुल देवी है और ये राजपूत शराब से दूर रहते है और अपने धर्म और इष्ट को मजबूत रखते है।

यदि मुगलो को हिन्दुस्तान पर शासन करना है तो इनका इष्ट और धर्म भ्रष्ट करो और इनमे दारु शराब की लत लगाओ।

यदि मुगलो में ये कमियां हटा दे तो मुगल भी मजबूत बन जाएंगे।

उसके बाद से ही राजपूतो में मुगलो ने शराब का प्रचलन चलाया और धीरे धीरे राजपूत शराब में डूबते गए और अपनी इष्ट देवी को आराधक से खुद को भ्रष्ट करते गए।

और मुगलो ने मुसलमानो को कसम खिलवाई की शराब पीने के बाद नमाज नही पढ़ी जा सकती। इसलिए इससे दूर रहिये।

माँसाहार जैसी राक्षसी प्रवृत्ति पर गर्व करने वाले राजपूतों को यदि ज्ञात हो तो बताएं और आत्म मंथन करें कि महाराणा प्रताप की बेटी की मृत्यु जंगल में भूख से हुई थी क्यों …?

यदि वो मांसाहारी होते तो जंगल में उन्हें जानवरों की कमी थी क्या मार खाने के लिए…?

इसका तात्पर्य यह है कि राजपूत हमेशा शाकाहारी थे केवल कुछ स्वार्थी राजपूतों ने जिन्होंने मुगलों की आधिनता स्वीकार कर ली थी वे मुगलों को खुश करने के लिए उनके साथ मांसाहार करने लगे और अपने आप को मुगलों का विश्वासपात्र साबित करने की होड़ में गिरते चले गये हिन्दू भाइयो ये सच्ची घटना है और हमे हिन्दू समाज को इस कुरीति से दूर करना होगा।

तब ही हम पुनः खोया वैभव पा सकेंगे और हिन्दू धर्म की रक्षा कर सकेंगे।

तथ्य एवं श्रुति पर आधारित।

🚩🚩👑🙋👑🚩🚩

🙏🙏नमन ऐसी वीर परंपरा को।🙏🙏

बुधवार, 30 मई 2018

क्षत्रियो की भाषा और संस्कार


बेशक पहन सकती है दुनियाँ…
राजपूतों के कपड़े ओर जेवर…
लेकिन कहाँ से लायेंगे राजपुती ?
और कहाँ से लायेंगे राजपुती तेवर ?

क्षत्रियो की भाषा और संस्कार का आपस में बहुत मेल है....इंसान के बोलने के तरीके से ही पता चल जाता हैं कि उसको कैसे संस्कार मिले हैं...उसको कैसी परवरिश दी गई है ....?

राजपुतो में सृष्टि आरम्भ से ही भाषा की शुद्घता देखी गई है....पधारो सा, जीमो सा....खम्मा घणी सा,जवाई सा,हुकम सा,आप विराजो सा, आप हुकम करो सा जैसे बहुत ही इज्जतदार और अदब के शब्दों को प्रयोग करते आए है....


इसी भाषा से हम दुसरी जातियों और लोगों से अपनी अलग पहचान बनाये हुए हैं....भाषा की ऐसी शुद्धि के कारण ही हमारे संस्कार और संस्कृति दुनियां में उच्च स्थान बनाये हुए हैं ....इसलिए दुनिया हमारे हर रीति -रिवाज और संस्कार सीखने के लिए लालायित रहती है...हमारा बोला गया हर एक लफ्ज अपने आप में इज्ज़त लिए होता है ...

म्हाने राठौडी बोली प्यारी लागे सा 😍या भले पधारो राठौडी रावलो में 🙏 जैसे शब्दो से वो आत्मसंतुष्टि मिलती है जो कही नहीं मिलती....

हमारी राजपुती भाषा में कभी भी औछे शब्द नहीं बोले जाते हैं न ही लिखे या सुने जाते हैं....राजपुतो में एक तुच्छ शब्द पर बडे-बड़े युद्ध हो जाते थे इसका मतलब ये है कि हम अपनी संस्कृति और संस्कार कभी नहीं छोड़ सकते हैं ....


ये मर्यादित सभ्यता-संस्कृति और बोली ही आज हमारी पहचान है कोई तू- तडाक से बात करता है तो लोग फटाक से बोल देते हैं कि राजपूत की संतान नहीं है ये....अदब से बोलना ही हमारी सभ्य और सुसंस्कृत संस्कार रहे है....

संस्कारो से भरी ये भाषा हम कही सीखते नहीं है ये तो हमें परिवार और समाज के वातावरण से विरासत में मिलती आई है जहाँ परिवार और समाज उच्चकुलीन हैं वहाँ भाषा और संस्कार भी बेजोड़ मिलते हैं....

संस्कार और सभ्य भाषा स्कूलों और कालेजों में नहीं सीखाई जा सकती है ये तो हमें अनुवांशिक मिलती है जैसा हम आसपास बोलते हैं वो ही हमारी आदत बन जाती हैं इसके कारण कभी -कभी हमें बडो़ के सामने शर्मिंदा भी होना पडता हैं ....यदि पारिवारिक माहौल और संगत अच्छी न हो...

मित्रो हमारे संस्कार हमारी वाणी और भाषा पर ही निर्भर करते हैं, आज विश्व में हम अपनी पहचान अपने पहनावे और बोलचाल पर ही कायम रखे हुए हैं।

इसलिए हमेशां संस्कारित भाषा का अनुसरण करे...मान -सम्मान के साथ -साथ समाज में बोली भी एक शाख है हमारी, इसे टुटने या गिरने नहीं दे...🙏
जय माँ #भवानी
जय जय #राजपूताना
🔥ठाकुर सचिन चौहान अग्निवंशी🔥
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

इतिहास के पन्नो से

पाबूजी राठौड़ जिन्होंने आधे फेरे धरती पर और आधे फेरे स्वर्ग में लिए ।

पाबूजी राठौड़ का जन्म वि.स. 1313 को कोलू मढ़ में हुआ था, पिता का नाम धाँधलजी राठौड़ था ।देवल चारणी के पास एक केसर कालवी नामक घोड़ी थी ।


पाबूजी राठौड़ ने उनकें पास से 'केसर कालवी' को इस शर्त पर ले आये थे कि जब भी उस पर संकट आएगा वे सब कुछ छोड़कर उसकी रक्षा करने के लिए आयेंगे।

देवल चारणी ने पाबूजी को बताया कि जब भी मुझ पर व मेरे पशु धन पर संकट आएगा तभी यह घोड़ी हिन् हिनाएगी  इसके हिन् हिनाते ही आप मेरे ऊपर संकट समझकर मेरी रक्षा के लिए आ जाना।

पाबूजी महाराज ने रक्षा करने का वचन दिया।

एक बार पाबूजी महाराज अमरकोट के सोढा राणा सूरजमल के यहाँ ठहरे हुए थे।
सोढ़ी राजकुमारी ने जब उस बांके वीर पाबूजी को देखा तो उसके मन में उनसे शादी करने की इच्छा उत्पन्न हुई तथा अपनी सहेलियों के माध्यम से उसने यह प्रस्ताव अपनी माँ के समक्ष रखा।

पाबूजी के समक्ष जब यह प्रस्ताव रखा गया तो उन्होंने राजकुमारी को जबाब भेजा कि 'मेरा सिर तो बिका हुआ है, विधवा बनना है तो विवाह करना।

लेकिन उस वीर ललना का प्रत्युतर था 'जिसके शरीर पर रहने वाला सिर उसका खुद का नहीं ,वह अमर है  उसकी पत्नी को विधवा नहीं बनना पड़ता ! विधवा तो उसको बनना पड़ता है जो पति का साथ छोड़ देती है।

और पाबूजी राठोड़ व् सोढ़ी राजकुमारी का विवाह तय हो गया।
पाबूजी राठोड़ की बारात अमरकोट पहुँची, और विवाह के फेरो के लिए संवरी (मंडप) में पहुँचे।

पाबूजी महाराज ने दो फेरे लिए और जिस समय तीसरा फेरा चल रहा था, ठीक उसी समय केसर कालवी घोड़ी हिन् हिना उठी, चारणी पर संकट आ गया था ।

देवल चारणी ने जींदराव खिंची को केसर कालवी घोड़ी देने से मना कर दिया था !
इसी नाराजगी के कारण उस दिन मौका देखकर जिन्दराव खिंची ने चारणी की गायों को घेर लिया था।

संकट के संकेत "घोड़ी की हिन्-हिनाहट" को सुनते ही वीर पाबूजी विवाह के फेरों को बीच में ही छोड़कर गठ्जोड़े को काट कर !
देवल चारणी को दिए वचन की रक्षा के लिए, देवल चारणी के संकट को दूर करने चल पड़े ।

ब्राह्मण कहता ही रह गया कि अभी तीन ही फेरे हुए है चौथा फेरा अभी बाकी है, पर कर्तव्य मार्ग के उस वीर पाबूजी राठोड़ को तो केवल कर्तव्य की पुकार सुनाई दे रही थी, जिसे सुनकर वह चल दिया।

सुहागरात की इंद्र धनुषीय शय्या के लोभ को ठोकर मार कर ।
रंगारंग के मादक अवसर पर निमंत्रण भरे इशारों की उपेक्षा कर, कंकंण डोरों को बिना खोले ही चल दिए ।

और वो क्रोधित नारदजी के वीणा के तार की तरह झनझनाता हुआ !
भागीरथ के हठ की तरह बल खाता हुआ, उत्तेजित भीष्म की प्रतिज्ञा के समान कठोर होकर केसर कालवी घोड़ी पर सवार होकर वह जिंदराव खिंची से जा भिडे ।

देवल चरणी की गायें छुडवाकर अपने वचन का पालन किया ! किन्तु पाबूजी महाराज वहाँ पर वीर-गति को प्राप्त हो गये ।

इधर सोढ़ी राजकुमारी भी हाथ में नारियल लेकर अपने स्वर्गस्थ पति के साथ शेष फेरे पूरे करने के लिए अग्नि स्नान करके स्वर्ग पलायन कर गई ।

!! इण ओसर परणी नहीं , अजको जुंझ्यो आय !
सखी सजावो साजसह,सुरगां परणू जाय !!
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

देवल माँ भी एक शक्ति थी जिसने अन्याय के विरुद्त लड़ने के लिए पाबूजी को प्रेरित किया था ।

उनके पास जो केसर कालवी घोड़ी थी वो माताजी की जान थी और उसे जिंदराव खिसी के आग्रह करने पर भी माना कर दिया था ।

जिसके कारण वो माताजी से दुश्मनी कर बैठा और बदला लेने के लिए ही गायो को घेरा था ।
और वो ही केसर कालवी घोड़ी पाबूजी राठोड़ द्वारा प्रशंसा करते ही उन्हें सुप्रत कर दी थी ।

रविवार, 27 मई 2018

👑 वीर महाराणा प्रताप सिंह 👑

वीर जयमल राठौड़ का परिचय -

( जन्म - 17 सितम्बर, 1507 ई.
राजघराना - मेड़ता
ये राणा सांगा के भांजे थे।
इस दौरान इनकी उम्र 60 वर्ष थी | महाराणा उदयसिंह ने इनको बदनोर की जागीर प्रदान की थी )

वीर फतेह सिंह चुण्डावत का परिचय -

( राजघराना - केलवा

इन्हें पत्ता या फत्ता के नाम से भी जाना जाता है | इनकी उम्र इस दौरान 15 वर्ष बताई जाती है, जो कि सही नहीं है | इनकी 9 पत्नियां इस वक्त चित्तौड़ दुर्ग में ही थीं, जिससे सिद्ध होता है कि पत्ता चुण्डावत की उम्र ज्यादा रही होगी | ये महाराणा लाखा के पुत्र चूण्डा के वंशज थे )

वीर कल्ला राठौड़ का परिचय -

( ये जयमल राठौड़ व मीराबाई के भतीजे थे | इस दौरान इनकी उम्र 23 वर्ष थी |
महाराणा उदयसिंह ने इनको रनेला की जागीर प्रदान की थी | घोसुण्डा के समीप मुगलों से लड़ते हुए कल्ला राठौड़ ने चित्तौड़ दुर्ग में प्रवेश किया | इनको दुर्ग में प्रवेश करवाने में इनके सेनापति रणधीर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए ।)

अकबर ने महाराणा उदयसिंह की खोज करने के लिए बैरम खान के भांजे हुसैन कुली खान को भेजा।

हुसैन कुली खान उदयपुर पहुंचा, उसने उदयपुर में खूब लूटमार की पर महाराणा का कोई पता न चला।

हुसैन कुली खान उदयपुर से कुम्भलगढ़ गया | कुम्भलगढ़ में तैनात कुंवर प्रताप, कुंवर शक्तिसिंह व राव नेताजी से पराजित होकर हुसैन कुली निराश होकर चित्तौड़ पहुंचा |

"चित्तौड़ का तीसरा साका"

1567 ई.

अकबर ने चित्तौड़ घेरे के पहले माह के अन्त में आसफ खान को रामपुरा भेजा | आसफ खान ने रामपुरा दुर्ग पर अधिकार किया व रामपुरा के शासक राव दुर्गा ने बादशाही मातहती कुबूल की |

मांडलगढ़ का युद्ध

आसफ खान और वजीर खान को मांडलगढ़ भेजा गया | मांडलगढ़ में महाराणा उदयसिंह द्वारा नियुक्त राव बल्लु सौलंकी ने वीरगति प्राप्त की | मांडलगढ़ पर मुगलों का अधिकार हुआ |

अकबर के सिपहसालार जिन्होंने चित्तौड़ दुर्ग पर घेरा डाला -
हुसैन कुली खान
आसफ खान
राजा टोडरमल
गाजी खान बदख्शी
अब्दुल्ला खान
राजा भगवानदास
मेहतर खान
मुनीम खान
एेतमद खान
शुजात खान
जमालुद्दीन
मीरमर ओबर
कासिम खान
जान बेग
यार बेग
मिर्जा बिल्लोच
मीरक बहादुर
मुजफ्फर खान
खान आलम
कबीर खान
याजदां कुली
राव परवतदास
मुहम्मद सालिह हयात
इख्तियार खान
काजी अली बगदादी
हसन खान चगताई
शाह अली एशक आगा
जर्द अली तुवाकी
अन्य।

मुगल फौज का सैन्यबल -

60000 सैनिक

80 तोपें

800 बन्दूकें

95 घूमने वाली बन्दूकें

500 से अधिक हाथी।

(अकबर ने हथियारों से युक्त एक हाथी की तुलना 500 घुड़सवारों से की।)

दुर्ग के द्वार खुलवाने या दुर्ग की प्राचीरों को नष्ट करने के लिए अकबर के प्रयास -

पहला प्रयास -

अकबर को तोपें चलाने के लिए मीनार या बुर्ज की आवश्यकता थी, तो उसने एक मगरी बनवाई | इसे बनाने वालों को एक-एक टोकरी मिट्टी के बदले एक-एक स्वर्ण मुद्रा दी गई, इसीलिए इसे "मोहर मगरी" कहते हैं |

मोहर मगरी पर रखी तोपें दुर्ग का कुछ खास नहीं बिगाड़ सकी।

दूसरा प्रयास -

अकबर ने 5000 मुगलों/मजदूरों से दुर्ग की प्राचीर के पास 2 सुरंगें बनवाने का कार्य प्रारम्भ करवाया।

पहली सुरंग में 120 मन व दूसरी सुरंग में 80 मन बारुद भरवाया गया।

राजपूतों की बन्दूकों व तीरों से प्रतिदिन 200 मुगल (बारुद भरने वाले) मारे जाते थे।

17 दिसम्बर, 1567 ई.

सुरंग में बारुद भरते वक्त बारुद फट गया, जिससे लगभग 300 मुगल व 200 मुगल घुड़सवार मारे गए।

अकबर के कुछ खास सिपहसालार, जो बारुद के फटने से मारे गए -

जान बेग
यार बेग
मिर्जा बिल्लोच
याजदां कुली
मुहम्मद सालिह हयात
हयात सुल्तान
शाह अली एशक आगा
जमालुद्दीन
मीरक बहादुर
शेरबाग येसवाल के भाई
व अन्य।

तीसरा प्रयास -

अकबर ने राजा टोडरमल को दुर्ग में जयमल राठौड़ के पास सन्धि प्रस्ताव लेकर भेजा।

सन्धि के अनुसार यदि जयमल राठौड़ दुर्ग अकबर के हवाले कर दे, तो उन्हें फिर से मेड़ता दे दिया जाएगा।

जयमल राठौड़ ने राजा टोडरमल के जरिए कहलवाया कि मैं महाराणा उदयसिंह के आदेशों का पालन करुंगा -

"है गढ़ म्हारौ म्है धणी, असुर फिर किम आण |
कुंच्यां जे चित्रकोट री, दिधी मोहिं दीवाण ||

जयमल लिखे जबाब यूं सुणिए अकबर शाह |
आण फिरै गढ़ उपरा, पड्यो धड़ पातशाह ||"

🚩भाग 1🚩


👑 महाराणा प्रताप 👑

इतने बड़े साम्राज्य में जो छोटा सा स्वतन्त्र क्षेत्र है, वो उदयपुर है | आखिर एेसा क्या हुआ ??? आइये देखते हैं

_______1540 ई.

मेवाड़ पर दासीपुत्र बनवीर का अधिकार था | कुम्भलगढ़ दुर्ग से मेवाड़ के महाराणा उदयसिंह और मारवाड़ के राव मालदेव की सम्मिलित सेना बनवीर से युद्ध करने रवाना हुई | मावली में हुए इस युद्ध में बनवीर पराजित होकर भाग गया | बनवीर की तरफ से लड़ता हुआ कुंवर सिंह तंवर मारा गया |

एक ओर चित्तौडगढ़ के दुर्ग पर मेवाड़ के महाराणा उदयसिंह का पुन: अधिकार हुआ, तो दूसरी ओर इसी शुभ घड़ी में 9 मई, 1540 ई. को कुम्भलगढ़ दुर्ग के एक भाग कटारगढ़ में महारानी जयवन्ता बाई के गर्भ से कुंवर प्रताप का जन्म हुआ |

(कुंवर प्रताप का एक जन्म स्थान पाली में भी बताया जाता है, जो कि सही नहीं है।)

इसी वर्ष में महाराणा उदयसिंह की दूसरी पत्नी रानी सज्जा बाई सोलंकिनी के गर्भ से कुंवर शक्तिसिंह का जन्म हुआ |

👸महारानी जयवन्ता बाई👸

ये महाराणा उदयसिंह की पत्नी व मेवाड़ की पटरानी थीं | इनका नाम विवाह से पूर्व जीवन्त कंवर था | ये जालौर के अखैराज सोनगरा चौहान की पुत्री थीं | इन्होंने अपने वैवाहिक जीवन में कईं कष्ट देखे | ये कुंवर प्रताप की आदर्श थीं |

👑महाराणा उदयसिंह👑

इनका जन्म 1522 ई. में हुआ | ये राणा सांगा व रानी कर्णावती के पुत्र थे | इनका आरम्भिक जीवन काफी कष्टप्रद रहा | पन्नाधाय द्वारा इनके लिए अपने पुत्र चन्दन का बलिदान विश्व प्रसिद्ध है |
पन्नाधाय मेवाड़ के इस भावी राजा को लेकर जगह-जगह भटकी, पर बनवीर के डर से किसी ने इनको शरण नहीं दी | कुम्भलगढ़ में इन्हें शरण मिली और इसी दुर्ग में महाराणा उदयसिंह का राज्याभिषेक हुआ | महाराणा उदयसिंह की कुल 22 रानियां, 24 पुत्र, 17 पुत्रियां थीं |

गुरु राघवेन्द्र - ये कुंवर प्रताप व कुंवर शक्ति के गुरु थे |

रानी सज्जा बाई सोलंकिनी - इनके 2 पुत्र थे -

1) कुंवर शक्तिसिंह - बचपन में राज दरबार में चाकू की धार देखने के लिए इन्होंने अपना ही अंगूठा चीर दिया | राजमर्यादा तोड़ने पर महाराणा उदयसिंह ने क्रोधित होकर कुंवर शक्तिसिंह को दरबार से बाहर निकाल दिया | इनके वंशज शक्तावत कहलाए |

2) वीरमदेव - इनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं| जब महाराणा प्रताप छापामार युद्धों में व्यस्त थे, उस कठिन समय में 15 वर्षों तक वीरमदेव ने महाराणा प्रताप के परिवार की रक्षा की | इनके पास 500 सैनिक हमेशा रहते थे | वीरमदेव ने महाराणा प्रताप के परिवार के किसी भी सदस्य को आंच तक नहीं आने दी| इनको घोसुण्डा की जागीर मिली |

रानी धीर बाई भटियानी -

ये महाराणा उदयसिंह की सबसे प्रिय रानी थीं | ये जैसलमेर के महारावल लूणकरण की पुत्री थीं | इनके 5 पुत्र हुए -

1) कुंवर जगमाल (अकबर का साथ दिया)

2) कुंवर सागर (अकबर व जहांगीर का साथ दिया)

3) कुंवर अगर (जहांगीर का साथ दिया)

4) कुंवर पच्चन

5) कुंवर सिम्हा

1544 ई. गिरीसुमेल का युद्ध

ये युद्ध अफगान बादशाह शेरशाह सूरी और मारवाड़ के राव मालदेव के बीच हुआ | मारवाड़ की पराजय हुई |

जालौर मारवाड़ का हिस्सा था, इसलिए जालौर के अखैराज सोनगरा चौहान (महाराणा प्रताप के नाना) मारवाड़ की ओर से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए |

इसी वर्ष अफगान बादशाह शेरशाह सूरी ने मेवाड़ पर चढ़ाई की | शेरशाह इससे पहले हुमायूं व राव मालदेव को पराजित कर चुका था |

महाराणा उदयसिंह ने अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए जहांजपुर में शेरशार सूरी के पास चित्तौड़ दुर्ग की चाबियां भिजवा दीं | शेरशाह ने अपने एक सेनापति शम्स खान को चित्तौड़ भेजा | इस तरह महाराणा उदयसिंह मेवाड़ के राजा तो थे, पर उनके अधिकार सीमित थे |

1545 ई.

संयोग से इस वर्ष कालिंजर दुर्ग में बारूद के फटने से शेरशाह सूरी मारा गया

1549 ई.

शम्स खान ने अपने 1500 सैनिकों के साथ चित्तौड़ पर हमला किया | महाराणा उदयसिंह ने शम्स खान को पराजित किया।

महाराणा प्रताप 1550 ई.
जैसलमेर का अर्द्धसाका

जैसलमेर के शासक महारावल लूणकरण
(रानी धीर बाई भटियानी के पिता) थे...
1551 ई. जैसलमेर महारावल लूणकरण का
देहान्त | इनके पुत्र कुंवर मालदेव हुए,
जो महाराणा प्रताप के बहनोई थे....
कुंवर प्रताप 9-10 वर्ष तक कुम्भलगढ़ में
रहे | फिर चित्तौड़गढ़ में पधारे |
कुंवर प्रताप ने मेड़ता के जयमल राठौड़ से
तलवारबाजी सीखी |
रानी धीरबाई भटियानी को कुंवर प्रताप की
वीरता से ईर्ष्या हुई,

तो महाराणा उदयसिंह ने अपनी प्रिय रानी
की बात मानते हुए कुंवर प्रताप को तलहटी
में रहने के लिए भेज दिया |
इसी तरह कुंवर प्रताप का सम्पर्क भीलों से
हुआ | कुछ समय बाद महारानी जयवन्ता
बाई अपने पुत्र कुंवर प्रताप के साथ दुर्ग के
नीचे स्थित महल में रहने लगीं |
इसी महल के पास भामाशाह भी रहते थे |
कुंवर प्रताप और भामाशाह बचपन के मित्र
थे | 1554 ई. महाराणा उदयसिंह ने
साम्राज्य विस्तार के नजरिये से बूंदी में
हस्तक्षेप करते हुए अपने सामन्त राव सुर्जन
हाडा को भेजा | राव सुर्जन हाडा ने बूंदी के
शासक को पराजित कर वहां अधिकार
किया |

.

रणथम्भौर दुर्ग पर भी राव सुर्जन हाडा का
अधिकार था | 1555 ई. जैताणा का युद्ध
(कुंवर प्रताप का प्रथम युद्ध) महाराणा
उदयसिंह ने डूंगरपुर रावल आसकरण पर
कुंवर प्रताप के नेतृत्व में सेना भेजी |
रावल आसकरण से महाराणा उदयसिंह की
शत्रुता तब से थी, जब आसकरण ने
पन्नाधाय को बनवीर के डर से शरण नहीं दी
ये युद्ध बांसवाड़ा के आसपुर में सोम नदी के
किनारे हुआ |

.

1555 ई.
जैताणा का युद्ध
(कुंवर प्रताप का प्रथम युद्ध)

.

महाराणा उदयसिंह ने डूंगरपुर रावल
आसकरण पर कुंवर प्रताप के नेतृत्व
में सेना भेजी....

.

रावल आसकरण से महाराणा उदयसिंह की
शत्रुता तब से थी, जब आसकरण ने
पन्नाधाय को बनवीर के डर से शरण नहीं दी

.

ये युद्ध बांसवाड़ा के आसपुर में सोम नदी
के किनारे हुआ....
डूंगरपुर के रावल आसकरण ने राणा
सांवलदास को भेजा
राणा सांवलदास का भाई
कर्णसिंह मारा गया...

.

मेवाड़ की ओर से कोठारिया व केलवा के
जग्गा जी वीरगति को प्राप्त हुए |
जग्गा जी के पुत्र पत्ता चुण्डावत हुए,
जिनका हाल मौके पर लिखा जाएगा...

.

मेवाड़ की विजय हुई और 15 वर्ष के कुंवर
प्रताप ने वागड़ के बड़े हिस्से पर अधिकार
कर मेवाड़ में मिला लिया....

.

ये कुंवर प्रताप के कुंवरपदे काल
(राज्याभिषेक से पूर्व) की पहली
उपलब्धि थी...

.

कुंवरपदे काल (राज्याभिषेक से पूर्व)
की दूसरी उपलब्धि.....

.

कुंवर प्रताप ने छप्पन के राठौड़ों को पराजित कर छप्पन (56 इलाकों का समूह) पर अधिकार कर लिया।

27 जनवरी, 1556 ई.

बादशाह हूमायुं की पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरकर मृत्यु

मेवाड़-मारवाड़ के बीच टकराव -

इसी वर्ष महाराणा उदयसिंह ने अजमेर को जीतकर मेवाड़ में मिला लिया।

हूमायुं के पुत्र अकबर ने मेवात पर हमला किया, तो मेवात का शासक अफगान हाजी खान मेवाती महाराणा उदयसिंह की शरण में आया

महाराणा उदयसिंह ने हाजी खान को अजमेर में रहने की इजाजत दी

मारवाड़ के राव मालदेव ने अजमेर पर हमला किया

हाजी खान फिर भागकर महाराणा उदयसिंह की शरण में आया

महाराणा उदयसिंह ने हाजी खान की सहायता के लिए बूंदी के राव सुर्जन हाडा, मेड़ता के जयमल राठौड़, रामपुरा के दुर्गा सिसोदिया को भेजा

राव मालदेव बिना युद्ध किए ही लौट गए

इस बीच हाजी खान और महाराणा उदयसिंह का झगड़ा हो गया

हाजी खान इस बार मारवाड़ के राव मालदेव से मिल गया

1557 ई.

24 जनवरी, 1557 ई.
हरमाड़े का युद्ध

हाजी खान के 5000 पठान व राव मालदेव के 1500 सैनिकों की सम्मिलित सेना ने महाराणा उदयसिंह की मेवाड़ी सेना को बुरी तरह पराजित किया

इस युद्ध में जोधपुर के एक राजकुमार डूंगरसिंह मारे गए

इसी वर्ष एक और घटना ने मेवाड़-मारवाड़ के बीच दूरियों को और बढ़ा दिया -

खेरवाड़ा व देलवाड़ा के सामन्त जैतसिंह की पुत्री राव मालदेव की पत्नी थीं

राव मालदेव जैतसिंह की दूसरी पुत्री से भी विवाह करना चाहते थे, परन्तु राव मालदेव की उम्र अधिक होने के कारण जैतसिंह ने मना कर दिया

मारवाड़ जैसी बड़ी रियासत से लड़ना खेरवाड़ा के बस की बात न थी

जैतसिंह ने महाराणा उदयसिंह से सहायता मांगी और अपनी पुत्री वीरबाई झाली का विवाह प्रस्ताव भी रखा

महाराणा उदयसिंह ने विवाह प्रस्ताव स्वीकार कर कुम्भलगढ़ के समीप गुडा नामक स्थान पर विवाह किया

मारवाड़ के राव मालदेव ने कुम्भलगढ़ पर हमला किया, पर उन्हें असफल होकर लौटना पड़ा

(मेवाड़-मारवाड़ की ये जानकारी भवन सिंह राणा की पुस्तक महाराणा प्रताप से ली गई है)

इसी वर्ष महाराणा उदयसिंह ने मीराबाई को चित्तौड़गढ़ बुलाने के लिए ब्राम्हणों को भेजा | मीराबाई सदा - सदा के लिए अपने कान्हा में विलीन हो गईं | मीराबाई कुंवर प्रताप की बड़ी माँ थीं |

इसी वर्ष बिजौलिया के सामन्त राम रख/माम्रख पंवार की पुत्री अजबदे बाई से कुंवर प्रताप का विवाह हुआ

आगे चलकर अजबदे बाई मेवाड़ की महारानी बनीं | महाराणा प्रताप की सभी पत्नियों में उनका सबसे अधिक साथ इन्होंने ही दिया |
अजबदे बाई ने महाराणा प्रताप के लिए अपनी ज्योतिष विद्या से 100 वर्षों का पंचांग बनाया |

अजबदे बाई के गुरु मथुरा के विट्ठल राय जी थे | गोंडवाना की रानी दुर्गावती व आमेर की हीर कंवर ने भी इन्हीं गुरु से शिक्षा प्राप्त की |

गुरु विट्ठल राय जी को कृष्ण भक्ति के कारण मुगल यातनाएं भी सहनीं पड़ी | गोंडवाना की रानी दुर्गावती ने इनको 108 गांव प्रदान किए |

महाराणा उदयसिंह की 22 रानियां/कुंवर प्रताप की विमाताएँ -

1) महारानी जयवन्ता बाई
2) रानी सज्जाबाई सोलंकिनी
3) रानी धीरबाई भटियानी
4) रानी वीरबाई झाली
5) रानी राजबाई सोलंकिनी
6) रानी करमेती बाई राठौड़
7) रानी कंवरबाई राठौड़
8) रानी लखमदे राठौड़
9) रानी बाईजीलाल कंवर राठौड़
10) रानी लक्खाबाई
11) रानी प्यारकंवर राठौड़
12) रानी गनसुखदे बाई चौहान
13) रानी सुहागदे बाई चौहान
14) रानी वीरकंवर
15) रानी लाड़कंवर
16) रानी सैवता बाई खींचण
17) रानी किशनकंवर
18) रानी गोपालदे बाई
19) रानी जीवत कंवर
20) रानी कंवरबाई खींचण
21) रानी लच्छाकंवर
22) रानी लालकंवर पंवार।

महाराणा उदयसिंह की 17 पुत्रियाँ व दामाद/कुंवर प्रताप के बहन व बहनोई -

17 में से कुछ के नाम इस तरह हैं -

1) लिखमीबाई - मारवाड़ से बिगड़े सम्बन्ध सुधारने के लिए महाराणा उदयसिंह ने इनका विवाह मारवाड़ के राव मालदेव से करवा दिया | ये राव मालदेव की 24वीं पत्नी थीं |

2) सूरजदे - इनका विवाह 23 अप्रैल, 1560 ई. को मारवाड़ के राव चन्द्रसेन (राव मालदेव के पुत्र) से हुआ

3) जसवन्तदे - इनका विवाह 1563 ई. में बीकानेर के राजा रायसिंह से हुआ | ये राजा रायसिंह की पहली पत्नी थीं, इसलिए बीकानेर की महारानी हुईं |

4) चैन कंवर - इनका विवाह जैसलमेर के मालदेव से हुआ

5) हर कंवर - इनका विवाह सिरोही के महाराव उदयसिंह से हुआ

6) अमर कंवर - इनका विवाह मारवाड़ के रामसिंह (राव मालदेव के पुत्र) से हुआ

7) बाईजीराज ? - इनका विवाह देलवाड़ा के मानसिंह झाला से हुआ | मानसिंह झाला जैतसिंह के पुत्र व रानी वीरबाई झाली के भाई थे |

8) बाईजीराज ? - इनका विवाह ग्वालियर के शालिवाहन तंवर (राजा रामशाह तंवर के पुत्र) से हुआ

9) बाईजीराज ? - इनका विवाह बीकानेर के पृथ्वीराज राठौड़ से हुआ | पृथ्वीराज राठौड़ महारानी जयवन्ता बाई की सगी बहन के पुत्र थे |

महाराणा उदयसिंह के पुत्र -

1) महाराणा प्रताप
2) कुंवर शक्तिसिंह
3) कुंवर वीरमदेव/विक्रम
4) कुंवर जगमाल
5) कुंवर सागरसिंह
6) कुंवर अगर
7) कुंवर पच्चन
8) कुंवर सिम्हा
9) कुंवर मानसिंह
10) कुंवर कान्हा
11) कुंवर कल्याणमल
12) कुंवर लूणकरण सिंह
13) कुंवर शार्दुल सिंह
14) कुंवर सुल्तान सिंह
15) कुंवर महेशदास
16) कुंवर चन्दासिंह
17) कुंवर रुद्रसिंह
18) कुंवर खानसिंह
19) कुंवर नगजसिंह
20) कुंवर साहेब खान
21) कुंवर भवसिंह
22) कुंवर बेरिसाल
23) कुंवर जैतसिंह
24) कुंवर रायसिंह(इस भाग में महाराणा। उदयसिंह द्वारा अकबर के शत्रुओं को शरण देने के बारे में बताया गया है।)

1556-57 ई.

अकबर की पानीपत, जैतारण, अजमेर व नागौर विजय।

पानीपत के युद्ध में हेमचन्द्र (विक्रमादित्य) पराजित हुए व इस विजय से अकबर को 1500 हाथी मिले | मुगलों की तरफ से इस युद्ध का नेतृत्व बैरम खान ने किया |

1558 ई.

बेदला के प्रतापसिंह चौहान (महाराणा प्रताप के ससुर जी) का देहान्त

इनके पुत्र बलभद्र सिंह चौहान बेदला के शासक बने | इन्होंने आगे चलकर महाराणा प्रताप का छापामार युद्धों में साथ दिया |

1559 ई.

अकबर की ग्वालियर विजय।

ग्वालियर के राजा रामशाह तंवर का चित्तौड़ आगमन।

इसी वर्ष 16 मार्च को राजसमन्द के मचीन्द में महाराणा प्रताप व महारानी अजबदे बाई के पुत्र कुंवर अमरसिंह का जन्म हुआ।

इसी वर्ष महाराणा उदयसिंह अपने पौत्र के जन्म की खुशी में एकलिंग जी के दर्शन करने कैलाशपुरी पधारे | लौटते वक्त आहड़ के पास आखेट हेतु पधारे, जहां उनकी भेंट योगी प्रेमगिरी से हुई | महाराणा उदयसिंह ने योगी प्रेमगिरी की सलाह से एक भव्य नगर उदयपुर की स्थापना की | महाराणा उदयसिंह ने यहां एक महल बनवाया, जो मोती महल के नाम से जाना जाता है |

1560 ई.

अकबर ने रणथम्भौर दुर्ग पर सेना भेजी | महाराणा उदयसिंह द्वारा नियुक्त राव सुर्जन हाडा ने दुर्ग पर कब्जा बनाए रखा | अकबर ने बिना सफलता के अपनी फौज वापस बुला ली |

इसी वर्ष अकबर के संरक्षक बैरम खान ने अकबर के खिलाफ बगावत कर दी | बैरम खान ने मेवाड़, बीकानेर, मारवाड़ से मदद मांगी | मेवाड़ के महाराणा उदयसिंह ने बैरम खान की सहायता से इनकार किया |

तिलवाड़ा का युद्ध -

अकबर द्वारा बैरम खान की पराजय।

1561 ई.

एक अफगान द्वारा बैरम खान का कत्ल।

इसी वर्ष अकबर ने गागरोन दुर्ग पर कब्जा किया

इसी वर्ष अकबर ने आदम खान को मालवा भेजा

मालवा के बाज बहादुर ने पराजित होने के बाद चित्तौड़ में शरण ली।

(चित्तौड़ के तीसरे साके का ये एक महत्वपूर्ण कारण था)

1562 ई.

अकबर की मेड़ता विजय।

मेड़ता के वीर जयमल राठौड़ का चित्तौड़ आगमन।

इसी वर्ष राव मालदेव का देहान्त हुआ | उनके पुत्र राव चन्द्रसेन मारवाड़ की राजगद्दी पर बैठे |

1563 ई.

महाराणा उदयसिंह की भोमट के राठौड़ों पर विजय।

इस युद्ध में कुंवर प्रताप भी लड़े, लेकिन नेतृत्व महाराणा उदयसिंह ने किया।

1564 ई.

अकबर की गोंडवाना विजय

गोंडवाना की रानी दुर्गावती के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें पराजय मिली

इस विजय से अकबर को 1000 हाथी मिले

इसी वर्ष अकबर ने पूरे हिन्दुस्तान में जजिया कर माफ किया

1565 ई.

महाराणा उदयसिंह द्वारा बाढ़ रुकवाकर उदयसागर झील का निर्माण।

1566 ई.

जेम्स विन्सेट के अनुसार "अकबर ने चित्तौड़ पर अपनी सेना भेजी, पर असफल हुआ"

अगले वर्ष अकबर ने खुद चित्तौड़ पर हमला किया।

भाग - 6.."महाराणा प्रताप"


"चित्तौड़ का तीसरा साका"

1567 ई.

निजामुद्दीन अहमद बख्शी (अकबर का दरबारी लेखक) तबकात-ए-अकबरी में लिखता है। "तकरीबन हिन्दुस्तान के सारे राजा-महाराजाओं ने बादशाही मातहती कुबूल कर ली थी, पर मेवाड़ का राणा उदयसिंह मजबूत किलों और ज्यादा फौज से मगरुर होकर सरकशी (बगावत) करता था"

31 अगस्त, 1567 ई.

इस दिन अकबर ने धौलपुर में पड़ाव डाला, जहां उसकी मुलाकात मेवाड़ के कुंवर शक्तिसिंह से हुई।

इस दौरान प्रसिद्ध इतिहासकार अबुल फजल भी यहीं मौजूद था | अबुल फजल ने शक्तिसिंह का नाम शक्ता लिखा है।

अबुल फजल अकबरनामा में लिखता है "शहंशाह ने धौलपुर में पड़ाव डाला, यहां उनकी मुलाकात राणा उदयसिंह के बेटे शक्ता से हुई | शहंशाह ने शक्ता से कहा कि हम राणा उदयसिंह पर हमला करने जा रहे हैं, तुम भी चलोगे हमारे साथ ? ये सुनते ही शक्ता गुस्से में आकर शहंशाह को कोर्निश (सलाम) किए बगैर ही चला गया"

सितम्बर, 1567 ई.

कुंवर शक्तिसिंह चित्तौड़ आए और महाराणा उदयसिंह को अकबर के हमले की सूचना से अवगत कराया।

महाराणा उदयसिंह ने चित्तौड़ के आस-पास की जमीन को उजाड़ दिया, फसलें खत्म कर दीं, ताकि मुगल सेना को रसद सामग्री ना मिल सके।

अबुल फजल लिखता है "इस दौरान चित्तौड़ में घास तक नहीं बची"

अक्टूबर, 1567 ई.

अकबर ने चित्तौड़ दुर्ग के समीप पड़ाव डाला व दुर्ग को घेरना शुरु किया।

महाराणा उदयसिंह ने अपने सामन्तों की बात मानते हुए समस्त राजपरिवार व राजकोष के साथ दुर्ग छोड़ने का इरादा किया व दुर्ग की कमाल जयमल-पत्ता के हाथों में सौंपी।

महाराणा उदयसिंह लड़ते हुए दुर्ग से बाहर निकले।

महाराणा व राजपरिवार को दुर्ग से बाहर निकालने में वांकड़ा वीरगति को प्राप्त हुए।

इधर दुर्ग में सेना कम होने के कारण आस-पास के क्षेत्रों से फौरन सेना मंगवाई गई।

मेड़ता के वीर जयमल राठौड़ ने काल्पी के 1000 बक्सरिया बन्दूकची अफगानों को बुलवाया।
(ये लोग बन्दूक चलाने में माहिर थे)

दुर्ग में कुल 5000 राजपूत, 1000 अफगान, तकरीबन 1000 राजपूत क्षत्राणियां, 40000 की प्रजा व शेष अफगानों की पत्नियां व बच्चे थे

23 अक्टूबर, 1567 ई.

अकबर ने चित्तौड़ दुर्ग को घेर लिया।

महाराणा उदयसिंह उदयपुर पहुंचे व उदयपुर से कुम्भलगढ़ पहुंचे।

महाराणा ने कुम्भलगढ़ में कुंवर प्रताप, कुंवर शक्तिसिंह व राव नेताजी को तैनात कर स्वयं राजपरिवार समेत गुजरात की ओर रेवा कांठा पर गोडिल राजपूतों की राजधानी राजपीपला पहुंचे।

यहां के राजा भैरव सिंह ने उनकी बड़ी खातिरदारी की।

महाराणा उदयसिंह यहां 4 माह तक रहे।

गुरुवार, 17 मई 2018

हिन्दू-वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और बहलोल खां

डरपोक अकबर ने 7 फ़ीट 8 इंची बहलोल खान को भेजा था महाराणा प्रताप का सर लाने, कभी नहीं हारा था बहलोल --------


मुगली अकबर का सबसे खतरनाक वाला एक सेना नायक हुआ . . . नाम - बहलोल खां . . . . कहा जाता है कि हाथी जैसा बदन था इसका . . . और ताक़त का जोर इतना कि नसें फटने को होती थीं . . . ज़ालिम इतना कि तीन दिन के बालक को भी गला रेत-रेत के मार देता था . . . . बशर्ते वो हिन्दू का हो . . . . . एक भी लड़ाई कभी हारा नहीं था अपने पूरे करियर में ये बहलोल खां काफी लम्बा था, 7 फुट 8 इंच की हाइट थी, कहा जाता है की घोडा उसके सामने छोटा लगता था ॥

बहुत चौड़ा और ताकतवर था बहलोल खां, अकबर को बहलोल खां पर खूब नाज था, लूटी हुई औरतों में से बहुत सी बहलोल खां को दे दी जाती थी ॥

फिर हल्दीघाटी का युद्ध हुआ, अकबर और महाराणा प्रताप की सेनाएं आमने सामने थी, अकबर महाराणा प्रताप से बहुत डरता था इसलिए वो खुद इस युद्ध से दूर रहा ॥

अब इसी बहलोल खां को अकबर ने भिड़ा दिया हिन्दू-वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से . . . . . लड़ाई पूरे जोर पर और मुगलई गंद खा-खा के ताक़त का पहाड़ बने बहलोल खां का आमना-सामना हो गया अपने प्रताप से ॥

अफीम के ख़ुमार में डूबी हुई सुर्ख नशेड़ी आँखों से भगवा अग्नि की लपट सी प्रदीप्त रण के मद में डूबी आँखें टकराईं और जबरदस्त भिडंत शुरू. . . कुछ देर तक तो राणा यूँ ही मज़ाक सा खेलते रहे मुगलिया बिलाव के साथ . . . .
और फिर गुस्से में आ के अपनी तलवार से एक ही वार में घोड़े सहित . . हाथी सरीखे उस नर का पूरा धड़ बिलकुल सीधी लकीर में चीर दिया . . . ऐसा फाड़ा कि बहलोल खां का आधा शरीर इस तरफ और आधा उस तरफ गिरा ॥

ऐसे-ऐसे युद्ध-रत्न उगले हैं सदियों से भगवा चुनरी ओढ़े रण में तांडव रचने वाली मां भारती ने . . . . .!!
⛳🚩जय महाराणा🚩⛳


गुरुवार, 10 मई 2018

क्या आप महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक के बारे में ये बात जानते हैं?

कहते है अरब का व्यापारी महाराणा प्रताप के पास दो घोडे़ लेकर आया था ! व्यापारी ने महाराणा को दोनों घोडों की नस्ल व वफादारी के बारे में बताते हुए दोनों घोडे़ खरीद लेने की विनती की ! पर महाराणा ने अनजान व्यापारी से बडी़ कीमत में घोडे खरीदना उचित नहीं समझा ! व्यापारी भी श्रेष्ठ नस्ल के घोडे़ होने के कारण राणा जी से बार-बार विनती करी ! 


अंत में महाराणा व्यापारी से एक शर्त पर घोडा़ खरीदने को तैयार हो गये कि इन घोडो की वफादारी व समझदारी का एक सबूत पेश करों ! कहते है व्यापारी ने बडे़ घोडे़ को अपने पास बुलाया और उसके चारों पैरों के नीचे पिघला हुआ कांचा (जिसको पिघलाकर कीसी चीज को मजबुती से जोड़ने के काम में लिया जाता था) रखा, ताकि घोडें के चारों पांव जमीन से चिपक जाय ! चारों पांव जमीन से चिपकाकर व्यापारी वहां से दुर चला गया ! फिर दुर से अचानक व्यापारी ने अपने मुंह से इस तरिके से आवाज निकाली जैसे वह कीसी संकट में फंसा हुआ हो ! कहते हैं कि उस व्यापारी की आवाज सुनकर घोडे़ ने अपने स्वामी को संकट में देखकर इतनी जोर से चलांग लगाई कि घोडें के चारों पांव उस कांचे से छिपके हुए रह गये और घोडे़ का धड़ अस्सी-सौ फीट दुर जाकर गिर गया !
ये दृश्य देखकर महाराणा प्रताप के आंखो से अश्रुधारा बहने लगी ! महाराणा प्रताप को बडा़ पश्चाताप हुआ ! फिर महाराणा ने दोनों घोडो़ की कीमत चुकाते हुए छोटा घोडा़ अपने पास रख दिया ! कहते है ये घोडा़ चेतक नाम से इतिहास प्रसिद्ध हुआ, इसी स्वाभीमानी घोडे़ ने महाराणा प्रताप को संकट के समय खुद के घायल होने के बाद भी बडें-बडें नालों को पार करते हुए शत्रुओं से बचाव करते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया था !

जिसके प्रति महाराणा के विचार थे :-
चेतक था सहयोगी मेरा, प्राणों से भी प्यारा था !
पशु नहीं कोई देवता था, इस भारत का उजियारा था!!⛳🙏