मंगलवार का दिन पवन पुत्र हनुमान का दिन होता है। भारतीय ज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह सर्वाधिक क्रूर ग्रह होता है। यदि आपके हाथ से मंगलवार के दिन कुछ चूक होती है तो उसका भरी प्रभाव आपके घर परिवार पर पड़ता है और आप पर भरी संकट आते है।
मंगलवार के दिन क्या न करें :–
◆ मंगलवार के आने नाख़ून ना काटे और नेल-कटर का उपयोग न करें।
◆ मंगलवार के दिन भूल कर भी अपने बाल ना काटे।
◆ मंगलवार के धार वाली चीजे ना ख़रीदे मतलब चक्कु, कैची आदि।
◆ मंगलवार के दिन दक्षिण दिशा में कोई भी धार वाली चीज ना रखे, कैंची अथवा चक्कु।
◆ मंगलवार के दिन रसोई घर खाना बनाते समय रोटी या सब्जी को जलने ना दे।
◆ सबसे महत्वपूर्ण बात मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार का मांसाहार घर में न पकाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
🙏🏻 जय 🔱 भवानी। 🙏🏻
👑जय 💪🏻राजपूताना। 🔫
👑जय 💪🏻महाराणा प्रताप।🚩
🙋🏻♂️जय 👑सम्राट💪🏻पृथ्वीराज🎯चौहान।💣
👉🏻▄︻̷̿┻̿═━,’,’• Ⓡ︎ⓐⓝⓐ Ⓖ︎ 👈🏻