बुधवार, 12 अप्रैल 2017

★【10 विचार जो आपके जीवन को बदल देंगे।】★

1st. Believe in yourself

“कभी हिम्मत मत हारो! एक बार स्वयं पर विश्वास रखकर आगे कदम बढ़ाकर तो देखो! रास्ते स्वयं नजर आते चले जायेंगे और यदि आपका विश्वास अटल रहा तो मंजिल भी आपका इंतजार करते नजर आ जाएगी।”

2nd. Start your work

“यदि कोई कार्य अच्छा है तो उसे तुरंत शुरू कर दो! लोगों के बारे में मत सोचो कि लोग क्या कहेंगे। क्योकि कमी तो लोग ईश्वर में भी निकाल देते हैं, तो आप क्या चीज हो।”

3rd. Think only right

“अधिक सोचने” की जगह “अधिक करने” में विश्वास रखो, “अधिक करने” की जगह “सही करने” में विश्वास रखो। और “सही करने” के लिए आपको “सही सोचना” भी होगा। अतः कम सोचो मगर अच्छा सोचो।”

4th. Money in life

“जीवन में पैसा ‘सब कुछ’ नहीं होता लेकिन जीवन में पैसा “बहुत कुछ” जरूर होता है। और जो व्यक्ति “बहुत कुछ” को “सब कुछ” समझ लेता है, अंत में उसके पास ‘कुछ भी नहीं’ बचता।”

5th. Do correct use of time

“समय का उपयोग करके बहुत सा धन कमाया जा सकता है लेकिन धन का उपयोग करके एक पल भी नहीं बढ़ाया जा सकता। अतः समय का सही उपयोग करना सीखो।”

6th. Always think good

“लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता लेकिन लोहे पर लगी जंग उसे धीरे-धीरे नष्ट कर देती है। इसी प्रकार आपको कोई नहीं हरा सकता लेकिन आपकी गलत सोच आपको धीरे-धीरे हार के द्वार पर खड़ा कर देगी। अतः अच्छा सोचो और जीत जाओ।”

7th. Be flexible in life

“जीवन में उछलो तो ऐसे कि सारे आसमान को छू लो, जीवन की गहराई में ऐसे डूबो कि उसके सभी चमकते मोती खोज निकलो। फैलो तो ऐसे कि पूरी कायनात में समा जाओ और सुकड़ो तो ऐसे कि हर किसी के दिल में समा जाओ।”

8th. Rule of life

“अच्छा सोचोगे तो अच्छा वापस आएगा, बुरा सोचोगे तो बुरा वापस आएगा। मीठा बोलोगे तो मीठे बोल ही दूसरों से सुनोगे, कड़वा बोलोगे तो खरी खोटी ही तो सुनोगे। क्योकि हम जो देते हैं, वही हमें वापस मिलता है।”

9th. Make a fixed target

“एक निश्चित लक्ष्य को लेकर सही राह पर चलना जीवन यात्रा कहलाता है और बिना लक्ष्य को लिए हुए किसी भी रास्ते पर चलना जीवन का भटकाव कहलाता है। अतः कम से कम एक लक्ष्य आपके पास हमेशा होना चाहिए।”

10th. Do not be hasty

“किसी भी कार्य में जल्दबाजी मत करो। जल्दबाज़ी आपको भटकाव की ओर ले जाएगी। भटकने से अच्छा है कि थोड़ा रुको, समझो और फिर चलो।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🙏🏻 जय 🔱 भवानी। 🙏🏻
👑जय 💪🏻राजपूताना। 🔫
👑जय 💪🏻महाराणा प्रताप।🚩
🙋🏻‍♂️जय 👑सम्राट💪🏻पृथ्वीराज🎯चौहान।💣
👉🏻▄︻̷̿┻̿═━,’,’• Ⓡ︎ⓐⓝⓐ Ⓖ︎ 👈🏻