सोमवार, 6 जनवरी 2025

नीमराणा फोर्ट: - 551 साल पहले चट्टानों को काटकर बना 10 मंजिला किला, ऊपर है स्विमिंग पूल

भारत में ऐसे कई किले, उद्यान और जगह हैं जिन्हें विश्व विरासत में जगह मिली है। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो इस सूची में शामिल होने की क्षमता रखते हैं।

अलवर:- 
यह नजारा है राजस्थान के निमराना फोर्ट पैलेस का। अरावली की पहाडियों पर बने इस किले का निर्माण लगभग 551 साल पहले सन 1464 में हुआ था। नीमराना फोर्ट पैलेस रिजॉर्ट के रूप में इस्तेमाल की जा रही भारत की सबसे पुरानी ऐतिहासिक इमारतों में से एक है।


कमरे ही नहीं बाथरूम से भी दिखता है बाहर का भव्य नजारा:- 
10 मंजिलें इस विशाल किले को तीन एकड़ में अरावली पहाड़ी और आसपास की चट्टानों को काटकर बनाया गया है। यही कारण है कि इस महल में नीचे से ऊपर जाना किसी पहाड़ी पर चढ़ने का अहसास कराता है।

नीमराना की भीतरी साज-सज्जा में काफी छाप अंग्रेजों के दौर की भी देखी जा सकती है। ज्यादातर कमरों की अपनी बालकनी है जो आसपास की भव्यता का पूरा नजारा प्रदान करती है। यहां तक की इस किले के बाथरूम से भी आपको हरे-भरे नजारे मिल जाएंगे।

इस पैलेस में हैं 50 भव्य कमरे:- 

दस मंजिलों पर कुल 50 कमरे इस रिजॉर्ट में हैं। 1986 में हेरिटेज पैलेस को रिजॉर्ट के रूप में तब्दील कर दिया गया। यहां नजारा महल और दरबार महल में कॉन्फ्रेंस हॉल है। पैलेस में बदले इस किले में कई रेस्तरां बने हैं। इस पैलेस में ओपन स्विमिंग पूल भी बना है। नाश्ते के लिए राजमहल व हवामहल तो खाने के लिए आमखास, पांच महल, अमलतास, अरण्य महल, होली कुंड व महाबुर्ज बने हुए हैं। इस किले की बनावट ऐसी है कि हर कदम पर शाही ठाठ का अहसास होता है।

देव महल से लेकर गोपी महल तक हर कमरे का है अलग नाम:- 

यहां पर बने हर कमरे का अलग नाम है- देव महल से लेकर गोपी महल तक। नीमराना की एक खास बात यह है कि यहां कमरे केवल दिन भर के इस्तेमाल के लिए भी मिल जाते हैं और अगर आप खाली सैर करना चाहते हैं तो मामूली शुल्क देकर दो घंटे के लिए महल की भव्यता का लुत्फ उठा सकते हैं।

पृथ्वीराज चौहान ने बनाई थी अपनी राजधानी:- 

नीमराना ऐतिहासिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। इसे पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने अपनी राजधानी के रूप में चुना था। 1192 में मुहम्मद गोरी के साथ जंग में हार के बाद गोरी के सैनिकों ने उन्हें बंदी बना लिया था। इसके बाद चौहान वंश के राजा राजदेव ने नीमराना चुना, लेकिन यहां का निर्माता मियो नामक बहादुर शासक था। चौहानों से जंग में हारने के बाद मियो के अनुरोध पर इसे नीमराना कहा जाने लगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

🙏🏻 जय 🔱 भवानी। 🙏🏻
👑जय 💪🏻राजपूताना। 🔫
👑जय 💪🏻महाराणा प्रताप।🚩
🙋🏻‍♂️जय 👑सम्राट💪🏻पृथ्वीराज🎯चौहान।💣
👉🏻▄︻̷̿┻̿═━,’,’• Ⓡ︎ⓐⓝⓐ Ⓖ︎ 👈🏻