क्षत्रिय धर्म को भूल,राजपूत हम बन गये !
छोङे सारे क्षत्रिय सँस्कार, अँहकार मे तन गये !
क्षत्रिय धर्म मे पले हुए हम सिर कटने पर भी लङते थे !
दिख जाता अगर पापी ओर अन्याय कही शेरो कि भाँती टूट पङते थे !
शेरो सी शान,हिमालय सी ईज्जत,और गौरवशाली इतिहास का पूरखो ने हमे अभयदान दिया !
जनता के सेवक थे हम लोगो ने भी हमे सम्मान दिया !
छूट गई शान, टुट गयी इज्जत पी दारु छोङे सँस्कार !
इतिहास का हमने अपमान किया भूल गई क्या दुनिया सम्मान की खातिर लाखो क्षत्राणियो ने अग्नी स्नान किया !!
तो फिर दासी को जोधा बता राजपूत का क्यो अपमान किया !
दया हम दिखाते है जब ही तो चौहान ने गोरी को 18 बार छोङ दिया !!
पर रजपूती रँग मे रँग जाये राजपूत तो देखो बिन आँखो के चौहान ने गोरी का शिर फोङ दिया !
अकेले महाराणा ने दिल्ली कि सल्तनत को हिला दिया !
वीर दुर्गादास ने मुगल के सपनो को मिट्टी मे मिला दिया !!
अरे हम एक नही रहे तो दुनिया ने हमे भूला दिया !
भूल गई क्या दुनिया- हम उनके वँशज है जिन्होने रावण,कँस जैसो को मिट्टी मे मिला दिया ॥
आप सभी सम्मान करो ,
सभी ठाकुर एक हमारे
मत उसका नुकसान करो,
चाहे ठाकुर कोई भी हो
मत उसका अपमान करो,
जो गरीब हो अपना ठाकुर
धन देकर धनवान करो,
हो गरीब ठाकुर की बेटी
मिलकर कन्यादान करो,
अगर ठाकुर लडे चुनाव
शत प्रतिशत मतदान करो,
हो बीमार कोई भी ठाकुर
उसे रक्त का दान करो,
बिन घर के मिले कोई ठाकुर
उसका खडा मकान करो,
मामला अगर अदालत मे हो उसका
बिना फीस के काम करो,
अगर ठाकुर दिखे भूखा
खाने का इंतजाम करो,
ठाकुर को अगर कोई सताये
उसकी तुम पहचान बनो,
अगर ठाकुर दिखे वस्त्र बिन उसे अंग वस्त्र का दान करो,
अगर ठाकुर दिखे उदाशा
खुश करने का काम करो,
अगर ठाकुर घर पर आये
आदर सहित🙏🙏 सम्मान करो ,
अपने से हो बडा ठाकुर
उसको आप प्रणाम 🙏करो,
बेटा हो गरीब ठाकुर का पढता
कापी पुस्तक दान करो,
भगवान ने अगर दिया तुम्हें ठाकुरकुलवंश
आप खुद पर 💪💪अभिमान करो।
🚩⚔🙏🙏जय श्री राम 🚩
🚩#जय_माँ_भवानी🚩
🚩#जय_राजपुताना🚩
🚩#जय_क्षात्र_धर्म🚩
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
🙏🏻 जय 🔱 भवानी। 🙏🏻
👑जय 💪🏻राजपूताना। 🔫
👑जय 💪🏻महाराणा प्रताप।🚩
🙋🏻♂️जय 👑सम्राट💪🏻पृथ्वीराज🎯चौहान।💣
👉🏻▄︻̷̿┻̿═━,’,’• Ⓡ︎ⓐⓝⓐ Ⓖ︎ 👈🏻